दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं किया : रिलायंस

वेनेजुएला पर अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध पर रिलायंस ने दिया स्पष्टीकरण, कहा नहीं कर वेनेजुएला को ईंधन की आपूर्ति.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 24, 2019, 1:51 PM IST

नई दिल्ली : विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी की संचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने वेनेजुएला के खिलाफ लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं किया है. उसने इस लातिन अमेरिकी देश को ईंधन की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इस मुद्दे पर लगातार अमेरिका के विदेश विभाग से संपर्क में है. गौरतलब है कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं.

ऐसी खबरें थीं कि रिलायंस अपनी जामनगर रिफाइनरी से वेनेजुएला को ईंधन की आपूर्ति कर रहा है. कंपनी का यह बयान इसी पर स्पष्टीकरण के रूप में सामने आया है.
(भाषा)
यह भी पढ़ें : ब्रिटिश एयरवेज अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details