दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत की सड़कों पर 2020 में दौड़ेगी टेस्ला कार : एलन मस्क

हाल ही में मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएमटी-मद्रास) के छात्रों से बातचीत के दौरान टेस्ला के सीईओ ने कहा कि 2020 में भारत की सड़कों पर टेस्ला कार दौड़ सकती है.

भारत की सड़कों पर 2020 में दौड़ेगी टेस्ला कार : एलन मस्क

By

Published : Jul 26, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: भारत में टेस्ला को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगले साल देश की सड़कों पर टेस्ला कार उतरने वाली है. एलन मस्क ने यहां टेस्ला कार उतारने की समयसीमा तय कर दी है.

हाल ही में मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएमटी-मद्रास) के छात्रों से बातचीत के दौरान टेस्ला के सीईओ ने कहा कि 2020 में भारत की सड़कों पर टेस्ला कार दौड़ सकती है.

आईआईटी-मद्रास की आविष्कार हाइपरलूप टीम ने 21 जुलाई को अमेरिकी एरोस्पेस विनिर्माता एवं परिवहन कंपनी द्वारा आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता 'स्पेस-एक्स हाइपरलूप पॉड कंपीटिशन-2019' में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें:निसान करेगी भारत में 1700 नौकरियों की कटौती: सूत्र

टीम ने मस्क से पूछा कि वह भारत में अपनी कंपनी टेस्ला को कब लाने की योजना बना रहे हैं.

आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "इस पर मस्क ने कहा कि संभव है कि यह अगले साल होगा."

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने भारत की योजना पर पिछले कुछ साल से ऊहापोह की स्थिति में रहे हैं और वह अगली बड़ी छलांग नहीं लगा पाए हैं.

भारत के संबंध में अपनी योजना पर चुप्पी तोड़ते हुए मस्क ने ट्वीट के जरिए इस साल मार्च में कहा था कि वह 2019 या अगले साल भारत में जाना पसंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details