दिल्ली

delhi

टीसीएस फिर सबसे बहुमूल्य कंपनी, रिलायंस दूसरे पायदान पर

By

Published : May 9, 2019, 10:26 PM IST

रिलायंस के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर चार दिन में उसके शेयर 10.79 प्रतिशत गिरकर 1,255.15 रुपये पर आ गए हैं.

नई दिल्ली: दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बाजार पूंजीकरण के मामले में बृहस्पतिवार को एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को पछाड़ दिया.

इसी के साथ वह देश की सबसे बहुमूल्य कंपनी बन गई है. रिलायंस के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर चार दिन में उसके शेयर 10.79 प्रतिशत गिरकर 1,255.15 रुपये पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने आईएल एंड एफएस को लेकर बैंकों को जारी परपित्र वापस लिया

शेयर में गिरावट के बाद , बंबई शेयर बाजार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गिरकर 7,95,628.55 करोड़ रुपये रह गया. बाजार बंद होने पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम - कैप) 8,13,779.67 करोड़ रुपये पर रहा. यह रिलायंस के एम-कैप से 18,151.12 करोड़ रुपये अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details