दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स ने पेश किया टिगोर ईवी का नया संस्करण, कीमतें साढ़े नौ लाख रुपये से शुरू - इलेक्ट्रिक व्हीकल

कंपनी ने कहा कि एक बार चार्ज करने पर यह वाहन 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है. यह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये फेम-दो योजना की पात्रता पर खरा उतरता है. इस मॉडल के तीन संस्करण उतारे गये हैं और यह 30 शहरों में उपलब्ध होगा.

टाटा मोटर्स ने पेश किया टिगोर ईवी का नया संस्करण, कीमतें साढ़े नौ लाख रुपये से शुरू

By

Published : Oct 9, 2019, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अधिक दूरी तक चलने में सक्षम इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर ईवी को बुधवार को यहां उतारा. सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी यहां शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से शुरू होगी.

कंपनी ने कहा कि एक बार चार्ज करने पर यह वाहन 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है. यह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये फेम-दो योजना की पात्रता पर खरा उतरता है. इस मॉडल के तीन संस्करण उतारे गये हैं और यह 30 शहरों में उपलब्ध होगा.

कंपनी के बिक्री प्रमुख (इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार) आशीष धर ने कहा, "टिगोर ईवी का नया मॉडल विस्तृत श्रेणी के उपयोग की आवश्यकताओं के अनुकूल है और हमारे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिये राजस्व की अधिक संभावनाएं मुहैया कराता है."

ये भी पढ़ें:मारुति ने लगातार 8वें महीने घटाया उत्‍पादन, देखें आकड़ें

उन्होंने कहा कि पुराने संस्करण की सफलता को देखते हुए नया संस्करण उतारा गया है. पुराना संस्करण पहले ही कई सरकारी विभागों में उपयोग में आ रहा है.

धर ने कहा, "यह पेशकश देश में आवागमन के टिकाउ समाधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देता है."

टिगोर का पुराना संस्करण एक बार चार्ज करने के बाद 142 किलोमीटर तक चलने में सक्षम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details