नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अधिक दूरी तक चलने में सक्षम इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर ईवी को बुधवार को यहां उतारा. सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी यहां शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से शुरू होगी.
कंपनी ने कहा कि एक बार चार्ज करने पर यह वाहन 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है. यह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये फेम-दो योजना की पात्रता पर खरा उतरता है. इस मॉडल के तीन संस्करण उतारे गये हैं और यह 30 शहरों में उपलब्ध होगा.
कंपनी के बिक्री प्रमुख (इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार) आशीष धर ने कहा, "टिगोर ईवी का नया मॉडल विस्तृत श्रेणी के उपयोग की आवश्यकताओं के अनुकूल है और हमारे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिये राजस्व की अधिक संभावनाएं मुहैया कराता है."