नई दिल्ली: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने टाटा समूह की कंपनियों (Tata Group firms) - टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, टीएमएल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी -के लिए सकारात्मक प्रभाव के साथ साख निगरानी (CreditWatch) में शामिल किया, जिसका अर्थ है कि इनकी रेटिंग में संशोधन किया जा सकता है.
शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, साख निगरानी संकेत देती है कि हम टाटा समूह की इन कंपनियों और होल्डिंग कंपनी टाटा संस के बीच संबंधों का फिर से मूल्यांकन कर सकते हैं.ऐसे में इन कंपनियों की रेटिंग की समीक्षा भी की जा सकती है.
एसएंडपी ने टाटा संस की साख गुणवत्ता को दृढ़ निवेश श्रेणी (strongly investment grade) माना है.