दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस ने अमेरिकी प्रतिबंध के मद्देनजर वेनेजुएला को तेल निर्यात बंद किया

प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से रिलायंस ने कुछ खबरों के उलट पीडीवीएसए को थिनर की आपूर्ति बंद कर दी है और इसे तबतक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक प्रतिबंध लागू रहेगा.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 13, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसने वेनेजुएला को उसके खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधों मद्देनजर तेल निर्यात बंद कर दिया है. कंपनी ने कहा कि प्रतिबंधों को हटाये जाने तक निर्यात बंद रहेगा. कंपनी के जामनगर परिशोधन संयंत्र ने वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद भी करीब एक तिहाई कम कर दी है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की सरकार पर जनवरी 2019 में लगाये प्रतिबंधों के बाद से इनका पूरा अनुपालन करने के लिये कंपनी अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में है."

प्रवक्ता ने कहा, "हमारी अमेरिकी अनुषंगी ने वेनेजुएला की सरकारी कंपनी पीडीवीएसए के साथ सारा कारोबार बंद कर दिया है और इसकी वैश्विक मूल कंपनी ने कच्चा तेल की खरीद को बढ़ाया नहीं है."

उसने कहा, "प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से रिलायंस ने कुछ खबरों के उलट पीडीवीएसए को थिनर की आपूर्ति बंद कर दी है और इसे तबतक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक प्रतिबंध लागू रहेगा."

कंपनी ने कहा कि वह प्रतिबंधों के अनुपालन के लिये अमेरिकी सरकार से रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे.
(भाषा)
पढ़ें : सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम

ABOUT THE AUTHOR

...view details