दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वनप्लस तीन साल में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी - वनप्लस

कंपनी की योजना हैदराबाद केंद्र को अगले तीन साल में उसका सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने की है. इसमें 1,500 लोग काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसमें 200 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

वनप्लस तीन साल में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By

Published : Aug 26, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:05 AM IST

हैदराबाद:महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वनप्लस अपने अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र में अगले तीन साल में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस केंद्र का सोमवार को हैदराबाद में उद्घाटन हुआ. कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेटे लाऊ ने यह बात कही.

कंपनी की योजना हैदराबाद केंद्र को अगले तीन साल में उसका सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने की है. इसमें 1,500 लोग काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसमें 200 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

लाऊ ने कहा, "अगले तीन साल में, हमारी योजना हैदराबाद के नए आरएंडडी केंद्र को दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की है. हम अनुसंधान एवं विकास प्रयासों पर फिर से ध्यान देने और वैश्विक उत्पादों के लिए भारत में नवाचार को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. हम कृत्रिम मेधा, 5 जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर विशेष रूप से ध्यान देंगे."

ये भी पढ़ें:ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी एक अस्थायी दौर, भारतीय बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं

उन्होंने कहा कि यह इकाई 5 जी समाधानों समेत वैश्विक जरूरतों का समर्थन करेगी.

विज्ञप्ति ने कहा, "वन प्लस आरएंडडी केंद्र में तीन लैब-कैमरा लैब, संचार एवं नेटवर्किंग लैब और ऑटोमेशन लैब है, जो कि भारी पैमाने पर कैमरा विकास, 5 जी परीक्षण और एआई पर ध्यान देंगी."

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details