नई दिल्ली:क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का 'तेल से रसायन' कारोबार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब की कंपनी अरामको को बेचने का निर्णय सकारात्मक है. इससे रिलायंस का शुद्ध ऋण कम होगा.
मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिशोधन एवं इकाई तथा ईंधन विपणन बाजार में उसकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी समेत ‘तेल से रसायन' कारोबार का बाजार मूल्यांकन 75 अरब डॉलर है."
ये भी पढ़ें -जुलाई में थोक मुद्रास्फीति 1.08 प्रतिशत रही