बेंगलुरू : ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद मंगलवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया.
माइंडट्री ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को लेकर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है."
निदेशक मंडल ने हालांकि एलएंडटी द्वारा की गई पेशकश पर निदेशकों की राय मांगी.