नई दिल्ली :इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने (एल एंड टी) ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के फैलने के बाद से अपने कार्यबल को जोड़े रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
कंपनी ने कहा कि महामारी के दौरान चिकित्सा सुविधाएं और अन्य उपायों के जरिए वह विभिन्न परियोजनाओं में अनुबंध पर काम कर रहे 2,45,000 श्रमिकों में से करीब 70 प्रतिशत को जोड़े रखने में कामयाब रही है.
कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के दौरान भी कंपनी को इसी प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ा था. उस समय महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन से श्रमिक अपने घरों को लौट गए थे.
ये भी पढ़ेंं : एवरेस्ट पर पहुंचा कोरोना वायरस, 100 से अधिक पर्वतारोही संक्रमित
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमणियम ने कहा, 'पिछले साल कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान काफी संख्या में श्रमिक अपने गांवों और शहरों को लौट गए थे. हम अपने प्रयासों से उनमें से कइयों को काम पर वापस लाने में सफल रहे.'
मौजूदा स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, 'मार्च अंत तक करीब 2,45,000 श्रमिक हमारी विभिन्न परियोजना स्थलों पर काम कर रहे थे. यह संख्या घटकर अब 1,71,000 पर आ गई है. यानी कुछ श्रमिक अपने घरों को चले गए हैं, लेकिन हमने उन्हें यह बताने के लिए वे यहां पूरी तरह सुरक्षित हैं, परियोजना स्थलों के साथ श्रमिकों के रहने वाले स्थानों पर चिकित्सा सुविधा समेत कई कदम उठाए हैं.'