दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए इंडिगो ने कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला वापस लिया

देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से 'लॉकडाउन' (बंद) है. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं. इसके परिणामस्वरूप भारतीय विमानन उद्योग की आय पर बुरा असर पड़ा है.

By

Published : Apr 23, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 7:10 PM IST

सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए इंडिगो ने कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला वापस लिया
सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए इंडिगो ने कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला वापस लिया

नई दिल्ली: इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलइन ने वेतन में कटौती के निर्णय को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात कही है. कंपनी ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा की थी.

दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है, "हालांकि हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है. अन्य सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं."

देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से 'लॉकडाउन' (बंद) है. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं. इसके परिणामस्वरूप भारतीय विमानन उद्योग की आय पर बुरा असर पड़ा है.

पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध ई-मेल की प्रति के अनुसार, दत्ता ने कहा है "बंद के दौरान कर्मचारियों का वेतन नहीं काटे जाने की सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए हमने पूर्व में अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा को लागू नहीं करने का फैसला किया है."

ये भी पढ़ें:कोविड-19 की मार से वैश्विक अर्थव्यवस्धा में आएगी 3.9 प्रतिशत की गिरावट: फिच

दत्ता ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस महामारी और बंद को देखते हुए एयरलाइन अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने जा रही है और वह स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे.

उन्होंने कहा था, "वह स्वयं 25 प्रतिशत कम वेतन लेंगे जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एसपीवी) और उसके ऊपर के अधिकारी 20 प्रतिशत, उपाध्यक्ष (वीपी) और चालक दल (कॉकपिट) के सदस्य 15 प्रतिशत कम वेतन लेंगे. सहायक उपाध्यक्ष (एवीवी), डी बैंड के कर्मचारी और चालक दल के अन्य सदस्य (केबिन क्रू) 10 प्रतिशत तथा बैंड सी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी 5 प्रतिशत कम वेतन लेंगे."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 23, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details