दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्स3 एम एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये - कारोबार न्यूज

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी.

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्स3 एम एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्स3 एम एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये

By

Published : Nov 2, 2020, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी.

ये भी पढ़ें:त्यौहारों की दस्तक से अक्टूबर में बढ़ी वाहनों की बिक्री, मारुति, हुंडई ने दर्ज की दो अंक की वृद्धि

बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, "उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details