बीएमडब्ल्यू की एम5 कम्पटीशन भारत में पेश, कीमत 1.55 करोड़ रुपये - M5 Competition
कंपनी ने बयान में कहा कि नई एम 5 कम्पटीशन में 8 सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन (इंजन) दिया गया है. यह मॉडल सोमवार से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. एम 5 कम्पटीशन आठ स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 625 हॉर्स पावर (एचपी) के इंजन के साथ आती है.
नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रीमियम सेडान एम5 कम्पटीशन का उन्नत संस्करण सोमवार को पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने बयान में कहा कि नई एम 5 कम्पटीशन में 8 सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन (इंजन) दिया गया है. यह मॉडल सोमवार से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. एम 5 कम्पटीशन आठ स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 625 हॉर्स पावर (एचपी) के इंजन के साथ आती है.
ये भी पढ़ें-वोडाफोन आइडिया का किया मोटर्स के साथ इंटरनेट से जुड़ी कार सेवाएं देने के लिए समझौता
कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है. इसके अलावा इस मॉडल में डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल , कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल , डायनमिक ब्रेक कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं.