अमेजन ने बिना- पैकेजिंग माल डिलिवरी कार्यक्रम का नौ शहरों तक विस्तार किया
इस कार्यक्रम के तहत आर्डरों को उत्पाद के मूल पैकेज में ग्राहक को भेजा जाता है. उसमें किसी तरह की अतिरिक्त पैकेजिंग नहीं की जाती है.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने अपने पैकेजिंग मुक्त माल आपूर्ति (पीएफएस) कार्यक्रम का दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और नागपुर सहित नौ शहरों तक विस्तार किया है.
इस कार्यक्रम के तहत आर्डरों को उत्पाद के मूल पैकेज में ग्राहक को भेजा जाता है. उसमें किसी तरह की अतिरिक्त पैकेजिंग नहीं की जाती है. यह कार्यक्रम बेंगलुरु, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई और हैदराबाद में भी उपलब्ध होगा. इस पहल के जरिये अमेजन का लक्ष्य कचरे के सृजन को कम करना है.
ये भी पढे़ं-जोमैटो ने 100 नए शहरों में किया विस्तार, कुल संख्या 300 के पार
अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट आधार पर यह परियोजना पिछले साल जुलाई में बेंगलुरु में शुरू की गई थी. उसको लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.