दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घर से काम करते हुए 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5 हजार रुपये - कोरोना वायरस

एक सर्वे में मंगलवार को कहा गया है कि घर से काम करते हुए लोगों ने आने-जाने, कपड़े, खाने और कई अन्य मदों में पैसे बचाए.

घर से काम करते हुए 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5 हजार रुपये
घर से काम करते हुए 3 में से 1 भारतीय ने हर महीने बचाए करीब 5 हजार रुपये

By

Published : Sep 1, 2020, 4:33 PM IST

मुंबई: कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण घर से काम करते हुए तीन में से एक भारतीय ने हर महीने औसतन 3000 से 5000 रुपये बचाए. एक सर्वे में मंगलवार को कहा गया है कि घर से काम करते हुए लोगों ने आने-जाने, कपड़े, खाने और कई अन्य मदों में पैसे बचाए.

ऑनलाइन सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने कहा कि वे घर से काम करने के लिए तैयार हैं जबकि 80 फीसदी का मानना था कि उनका जॉब रोल घर से काम करने के लिए उपयुक्त है.

यह सर्वे भारत के सबसे बड़े होमग्रोन फ्लेक्स वर्कप्लेस प्रोवाइडर-ऑफिस ने कराया है.

यह सर्वे दो महीने (जून और जुलाई) के दौरान लोगों की राय पर आधारित है और इसमें सात मेट्रो शहरों के साथ-साथ डाइवर्स इंडस्ट्रीज के 1000 से अधिक इम्प्लाइज को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:सब्जियों संग दालें भी हुईं महंगी, 1 माह में 500 रुपये क्विंटल बढ़े दाम

सर्वे के मुताबिक 47 फीसदी लोगों ने कहा कि घर से काम करने के दौरान उन्हें आरामदेह कुर्सी और मेज की कमी महसूस हुई जबकि 71 फीसदी का मानना था कि अगर घर में काम करने की अलग जगह हो तो वो घर से काम करते हुए सफल हो सकते हैं.

करीब 60 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि माना कि उन्हें नियमित तौर पर दफ्तर जाने में औसतन एक घंटा लगता था. इस आधार पर घर से काम करते हुए एक कर्मचारी ने एक दिन में 1.47 घंटे का समय बचाया. इससे उसे एक साल में काम के 44 अतिरिक्त दिन मिले.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details