दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन के साथ व्यापार करार पर बातचीत करने को तैयार अमेरिका

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूशिन चेताते हुए कहा कि यदि इस बारे में समझौता नहीं होता है तो अमेरिका शुल्कों को आगे बढ़ाएगा.

चीन के साथ व्यापार करार पर बातचीत करने को तैयार अमेरिका

By

Published : Jun 8, 2019, 4:37 PM IST

फुकुओका: अमेरिका, व्यापार विवाद में चीन के साथ आगे और बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी तरह के संभावित करार के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को इस माह के अंत में होने वाली बैठक तक इंतजार करना होगा. अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूशिन ने शनिवार को यह बात कही.

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की बैठक के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूशिन चेताते हुए कहा कि यदि इस बारे में समझौता नहीं होता है तो अमेरिका शुल्कों को आगे बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्रालय ने बजट 2019-20 के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव

म्नूशिन ने कहा, "हम एक ऐतिहासिक करार की ओर हैं. यदि वे बातचीत करते हैं और इस करार को उन शर्तों पर पूरा करना चाहते हैं जिनपर हम बातचीत कर रहे हैं तो यह अच्छी बात होगी. यदि ऐसा नहीं होता है, तो जैसा राष्ट्रपति ने कहा है कि हम शुल्कों पर आगे बढ़ेंगे."

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ ओसाका में जी-20 शिखर बैठक में 28-29 जून को बैठक हो सकती है. म्नूशिन ने संकेत दिया है कि इस करार पर कुछ सहमति इसी बैठक में बनने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details