नई दिल्ली: किसानों के बढ़ते बकाया को कम करने के लिए सरकार ने चीनी मिलों को 10,540 करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज देने की घोषणा की है. यह मिलों को गन्ना उत्पादकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने में मदद करेगा.
चीनी उद्योग संगठन के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के महानिदेशक अविनाश वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से ब्याज दर में रियायत से मिलों के ब्याज बोझ में 800-900 करोड़ रुपये की कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री जी-वन योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी
गन्ना किसानों का बकाया 9,000 करोड़ रुपये तक कम होगा: इस्मा
सरकार ने चीनी मिलों को 10,540 करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज देने की घोषणा की है. यह मिलों को गन्ना उत्पादकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने में मदद करेगा.
कांसेप्ट इमेज
चालू वित्त वर्ष 2018-19 (अक्टूबर - सितंबर) में गन्ना किसानों का बकाया 20,000 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है.
(भाषा)