नई दिल्ली:किसान आंदोलन के बीच आलू के दाम में बीते एक महीने में 81 फीसदी तक की गिरावट आई है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को आलू का थोक भाव टूटकर चार रुपये प्रति किलो पर आ गया जोकि एक महीने पहले 22 रुपये प्रति किलो था.
हालांकि यह मंडी में आलू के थोक भाव का निचला स्तर है, लेकिन थोक भाव के ऊपरी स्तर में भी 50 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने पहले जहां आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव 36 रुपये किलो था, वहीं गुरुवार को 18 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया.
औसत भाव की बात करें तो इसमें बीते एक महीने में 66 फीसदी की गिरावट आई है. मंडी में आलू का औसत थोक भाव गुरुवार को 9.75 रुपये प्रति किलो था जबकि एक महीने पहले 29.25 रुपये प्रति किलो था.
कारोबारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते आवक कम है अन्यथा आलू के दाम में और गिरावट आ गई होती.
आजादपुर मंडी में आलू की आवक गुरुवार को 943.6 टन थी जबकि एक दिन पहले 1,286 टन थी.