नई दिल्ली:वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को कहा कि जुलाई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,43,183 इकाइयों पर रह गयी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि पिछले साल जुलाई में 2,74,772 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी. संगठन के मुताबिक जुलाई, 2019 में दुपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,32,384 इकाइयों पर रही.
कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में 14,03,382 वाहन बेचे थे. हालांकि आलोच्य महीने में तिपहिया वाहनों की बिक्री में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. कंपनियों ने पिछले महीने 55,850 तिपहिया वाहन बेचे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में 6 महीने में होंगे 300 और ईवी चार्जिग स्टेशन
सभी श्रेणियों को मिला दिया जाए तो वाहनों की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,54,535 इकाइयों पर रही. यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई में 17,59,219 इकाइयों पर रहा था.