दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत सर्वाधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक: ट्रंप - सर्वाधिक शुल्क लगाने वाला देश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल कमेटी एनुअल स्प्रिंग डिनर में मंगलवार को कहा कि भारत हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल समेत अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)।

By

Published : Apr 4, 2019, 5:20 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार मामलों को लेकर एक बार फिर से भारत को निशाने पर लिया है. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है.

उन्होंने नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेशनल कमेटी एनुअल स्प्रिंग डिनर में मंगलवार को यहां कहा कि भारत हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल समेत अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का अत्यधिक शुल्क उचित नहीं है.

ट्रंप ने लगातार भारत को शुल्कों का बादशाह बताया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया, "मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया. वह दुनिया में सर्वाधिक शुल्क लगाने वाले देशों में एक हैं. वह हमारे ऊपर 100 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं. जब वह हमें मोटरसाइकिल भेजते हैं, हम कोई शुल्क नहीं लगाते हैं. हम उन्हें हर्ले-डेविडसन भेजते हैं, वह हमारे ऊपर 100 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं. यह ठीक नहीं है."
ये भी पढ़ें : वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता : आईएमएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details