दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब बिटकॉइन से खरीदें टेस्ला : एलन मस्क - fiat money

अपने छोटे और क्रिप्टेड ट्वीट्स के लिए मशहूर एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि अब आप बिटकॉइन से टेस्ला खरीद सकते हैं.

अब बिटकॉइन से खरीदें टेस्ला : एलन मस्क
अब बिटकॉइन से खरीदें टेस्ला : एलन मस्क

By

Published : Mar 24, 2021, 1:31 PM IST

हैदराबाद : क्रिप्टोकरेंसी के प्रति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दीवानगी अक्सर दिखती है. अब उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि टेस्ला को बिटकॉइन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं.

अपने छोटे और क्रिप्टेड ट्वीट्स के लिए मशहूर एलन मस्क ने बुधवार को ट्वीट किया, 'अब आप बिटकॉइन से टेस्ला खरीद सकते हैं.'

बाद में उन्होंने इसे समझाते हुए दो ट्वीट और किया.

एलन मस्क का ट्वीट

उन्होंने कहा कि टेस्ला केवल आंतरिक और खुले स्रोत सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर रहा है और सीधे बिटकॉइन नोड्स का संचालन कर रहा है. टेस्ला को चुकाए गए बिटकॉइन को बिटकॉइन के रूप में बरकरार रखा जाएगा, जिसे फिएट मुद्रा में नहीं बदला जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी यह सुविधा केवल अमेरिका में ही उपलब्ध होगी. अमेरिका के बाहर के देशों में इस सुविधा के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

क्या होता है फिएट मुद्रा

फिएट मुद्रा सरकार द्वारा जारी की गई मुद्रा है जो भौतिक वस्तु, जैसे सोना या चांदी, द्वारा समर्थित नहीं होती है.

ये भी पढ़ें :देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details