दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक्सिस बैंक, विस्तारा ने पेश किया सह-ब्रांड विदेशी मुद्रा लेनदेन कार्ड

क्लब विस्तारा पर प्रत्येक पांच डॉलर या उसके बराबर की राशि खर्च करने पर कार्डधारक को तीन रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे.

एक्सिस बैंक, विस्तारा ने पेश किया सह-ब्रांड विदेशी मुद्रा लेनदेन कार्ड
एक्सिस बैंक, विस्तारा ने पेश किया सह-ब्रांड विदेशी मुद्रा लेनदेन कार्ड

By

Published : Oct 6, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: विस्तारा और एक्सिस बैंक ने मंगलवार को एक सह-ब्रांड कार्ड पेश किया. यह कार्ड विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने में समर्थ है. यह 16 मुद्राओं में भुगतान करने की सुविधा देता है. विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस कार्ड में नियत विनिमय दर लगेगी.

क्लब विस्तारा पर प्रत्येक पांच डॉलर या उसके बराबर की राशि खर्च करने पर कार्डधारक को तीन रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे.

क्लब विस्तारा विमानन कंपनी की लॉयल्टी और बार-बार उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष योजना है.

विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, "हम पहली ऐसी भारतीय विमानन कंपनी है जिसने सह ब्रांड फॉरेक्स कार्ड (विदेशी मुद्रा विनिमय) पेश किया है."

ये भी पढ़ें:सरकार ने एन-95 मास्क के निर्यात से हटाए प्रतिबंध

इस कार्ड के धारकों को कई आकस्मिक सहायता सेवाएं भी मिलेंगी. जैसे कि पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में ट्रिपअसिस्ट की ओर से मदद और तीन लाख रुपये तक का बीमा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details