नई दिल्ली:उत्तरी नगर निगम में फंड की कमी को लेकर कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने निगम की कंगाली का जिम्मेदार बीजेपी और आम आदमी पार्टी को ठहराया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी दिल्ली की आम जनता की परवाह नहीं है.
गोयल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार जो दिल्ली सरकार को फंड नहीं देती है तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार उसका बदला निगम का फंड रोक कर लेती है जिसकी वजह निगम अपना काम नहीं कर पाती है.
मुकेश गोयल, कांग्रेस नेता AAP और बीजेपी पर लगाए आरोप
मुकेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से वक्त ही नहीं मिलता है. 2007 में जब भारतीय जनता पार्टी निगम के अंदर आई थी तो यह वादा करके आयी थी कि हम अगर सत्ता में आये तो निगम का रिवेन्यू बढ़ाएंगे लेकिन निगम का रिवेन्यू बढ़ाना तो दूर की बात है उल्टा निगम के खर्चे और ज्यादा बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बस की बात नहीं निगम को चलाना. इन लोगों ने निगम को एक भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.
मुकेश गोयल ने कहा कि दोनों पार्टियों की नूरा कुश्ती की वजह से निगम के कर्मचारियों को उनका वेतन समय पर नहीं मिल पाता है. साथ ही उत्तरी दिल्ली का विकास भी समय पर नहीं हो पा रहा है.