नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर- 39 में बने राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्रों को जल्द एलएलबी की पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से शासन को पत्र भेजा गया है. डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मंजू शर्मा ने उम्मीद जताई है कि जल्द यह कोर्स शुरू हो जाएगा और छात्रों को प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं भागना पड़ेगा. छात्रों के लिए शुरुआत में 60 सीटें रखी जाएंगी.
नोएडा: राजकीय डिग्री कॉलेज में जल्द शुरू होगी LLB की पढ़ाई, शासन को भेजा गया पत्र
एलएलबी कोर्स शुरू होने पर राजकीय डिग्री कॉलेज शहर का एकमात्र महाविद्यालय बनेगा.
डॉ मंजू शर्मा ने बताया कि यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए एलएलबी कोर्स एक सौगात होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द यह कोर्स अनुमति के बाद शुरू कर दिया जाएगा. एलएलबी कोर्स चालू कराने के संबंध में कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रयागराज में बने उच्च शिक्षा निदेशालय और लखनऊ स्थित सचिवालय को पत्र लिखा गया है.
फिलहाल कॉलेज में एम.ए में अर्थशास्त्र एमएससी में जूलॉजी और एमकॉम की पढ़ाई होती है. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पर हिंदी, अंग्रेजी और आर्ट के अन्य पाठ्यक्रम भी जल्द शुरू हो सकते हैं.