पणजी:गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने इस लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी. पर्रिकर की चिता को उनके ज्येष्ठ पुत्र उत्पल ने मुखाग्नि दी.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मीरामार में हुई परिकर की अंत्येष्टि में हिस्सा लिया.
भाजपा के इस लोकप्रिय नेता की शवयात्रा कला अकादमी से शुरू हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी.
नम हुई लोगों की आंखे
तिरंगे में लिपटा पर्रिकर का पार्थिव शरीर जब भाजपा कार्यालय में लाया गया, तो वहां मातम छा गया और उनके सैकड़ों समर्थकों की आंखें नम हो गईं.
उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर लेकर आ रहे ट्रक ने पणजी के डोना पौला में उनके निजी आवास से पांच किलोमीटर की दूरी तय की. इस छोटे से तटीय राज्य से देश के रक्षा मंत्री बने पर्रिकर के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. राजधानी के केंद्र में भाजपा कार्यालय के आस-पास का इलाका लोगों से भर गया, जहां वे पर्रिकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
चार बार मुख्यमंत्री रह चुकें हैं पर्रिकर
बता दें, चार बार मुख्यमंत्री रह चुके और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि वह अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मिरामार बीच होगा अंतिम संस्कार
प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा. मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है. रविवार शाम को पर्रिकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर रात को उनके आवास पर ही रखा गया.
कला अकादमी ले जाया जाएगा पर्रिकर का पार्थिव शरीर
प्रवक्ता ने कहा, ‘उनका पार्थिव शरीर सुबह भाजपा कार्यालय लाया जाएगा जहां पार्थिव शरीर एक घंटे तक रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम यात्रा से पहले लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को कला अकादमी ले जाया जाएगा.’ केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. देशभर में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.
शाम चार बजे पर्रिकर की अंतिम यात्रा
उन्होंने बताया कि लोग सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कला अकादमी में पर्रिकर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे शुरू होगी. उनका अंतिम संस्कार शाम करीब पांच बजे मिरामर में किया जाएगा.
राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
केंद्र सरकार ने उनके निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की विशेष बैठक होगी.