दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

तिलकराज कटारिया को उनकी पार्टी के लोग ही सीरियसली नहीं लेते: अनिल लाकड़ा - north delhi

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. फंड की कमी को लेकर नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने निगम के नेता सदन तिलकराज कटारिया पर करारा हमला बोला है.

अनिल लाकड़ा

By

Published : Jun 10, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने शिखर पर है. इसी बीच नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने निगम के नेता सदन तिलकराज कटारिया पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें उनकी खुद की पार्टी सीरियसली नहीं लेती है.

गौरतलब है कि फंड की कमी को लेकर नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था और उन्हें 30 जून तक पूरा बकाया जमा कराने को कहा है. जिस पर अनिल लाकड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पिछली सरकारों के मुकाबले उत्तरी दिल्ली नगर निगम को सबसे ज्यादा फंड दे रही है.

अनिल लाकड़ा, नेता विपक्ष, उत्तरी दिल्ली नगर निगम

फंड को लेकर हो रही है राजनीति
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में फंड को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. अनिल लाकड़ा ने कहा कि यह निगम के अधिकारियों की नाकामी है कि जो भी फंड दिल्ली सरकार दे रही है, उसका यह इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. जिससे सिर्फ उत्तरी दिल्ली का ना सिर्फ विकास रुका हुआ है बल्कि किसी भी नई योजना की शुरुआत भी नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details