नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने शिखर पर है. इसी बीच नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने निगम के नेता सदन तिलकराज कटारिया पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें उनकी खुद की पार्टी सीरियसली नहीं लेती है.
तिलकराज कटारिया को उनकी पार्टी के लोग ही सीरियसली नहीं लेते: अनिल लाकड़ा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. फंड की कमी को लेकर नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने निगम के नेता सदन तिलकराज कटारिया पर करारा हमला बोला है.
गौरतलब है कि फंड की कमी को लेकर नेता सदन तिलकराज कटारिया ने सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था और उन्हें 30 जून तक पूरा बकाया जमा कराने को कहा है. जिस पर अनिल लाकड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पिछली सरकारों के मुकाबले उत्तरी दिल्ली नगर निगम को सबसे ज्यादा फंड दे रही है.
फंड को लेकर हो रही है राजनीति
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में फंड को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. अनिल लाकड़ा ने कहा कि यह निगम के अधिकारियों की नाकामी है कि जो भी फंड दिल्ली सरकार दे रही है, उसका यह इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. जिससे सिर्फ उत्तरी दिल्ली का ना सिर्फ विकास रुका हुआ है बल्कि किसी भी नई योजना की शुरुआत भी नहीं हो पा रही है.