कोटा : राजस्थान के कोटा जिले में आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पकड़ा है, जो सेना की वर्दी में था. साथ ही उसके पास सेना का आई-कार्ड भी मिला है. स्वतंत्रता दिवस नजदीक है, ऐसे में सुरक्षा में सेंध लगाने की यह कोशिश हो सकती है.
बता दें, आर्मी को इस संदिग्ध के अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली थी. वहीं, पुलिस इसके बारे में कुछ खुलासा करने से बच रही है. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात है कि एक महीने से यह कोटा के कई होटल में रुका हुआ था और समस्त खुफिया एजेंसी के नजरों से बचा हुआ था.
जानकारी के अनुसार, आर्मी इंटेलिजेंस को एक व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस के लोग होटल में दबिश देने पहुंचे, जहां पर मूलतः जबलपुर का रहने वाला विकास नामदेव मिला.