जौनपुर :उत्तम अग्रहरि ने योग की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित कर रखा है. योगा के विभिन्न आसन में उनके नाम पर ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं. 2 घंटे तक ताड़ासन कर वह अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं.
इसके अलावा एक बार में 108 सूर्य नमस्कार करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है. योग की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. उत्तम अग्रहरि बताते हैं कि शुरुआती दौर में उनकी रुचि क्रिकेट में थी. इस दौरान वह योग भी करने लगे थे. उनका जुड़ाव योग से ऐसा हुआ कि वह क्रिकेट छोड़ योग के प्रति समर्पित हो गए.
इसके बाद उन्होंने पतंजलि योग विद्यापीठ में प्रवेश लिया. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उत्तम अग्रहरि ने फिर योग में ही अपना करियर बनाने का मन बना लिया. इस दौरान योग सिखाने के लिए चेन्नई की एक कंपनी ने योग प्रशिक्षक के रूप में उनका चयन किया. इसके बाद उत्तम ने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा.
बनाएंगे नए कीर्तिमान
उत्तम अग्रहरि योग की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. इस बार उनकी नजर गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड पर है. विश्व योग दिवस पर अयोध्या में वह इस बार नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहे हैं. उत्तम 1 मिनट में हाथ के बल 100 मीटर चलकर चीन के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं.
बड़ी कंपनियों को देते हैं योग का प्रशिक्षण