दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व आदिवासी दिवस: आदिवासी अस्मिता पर हुआ मंथन, सीएम बघेल ने किए कई दावे !

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रायपुर से दंतेवाड़ा तक खास आयोजन किया गया. इन आयोजनों में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. सीएम ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के उत्थान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

world tribal day 2022
विश्व आदिवासी दिवस

By

Published : Aug 9, 2022, 10:36 PM IST

बिलासपुर/जशपुर/रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ के कई शहरों में खास आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में गोंडवाना गोंड महासभा के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम (world tribal day) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अंगादेव की पूजा की. यहां बस्तर से आए पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे आदिवासियों के समूह और आदिवासी नृत्य मंडली का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में समाज के लगभग 2000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठा रही है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हमारी सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है." इसके अलावा जंगल मे रहने वाले आदिवासियों के जीवन यापन की व्यवस्था, उनके रोजगार को लेकर सरकार लगातार कदम उठा रही है.

"पेसा कानून लागू करने की ओर सरकार अग्रसर": रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पेसा कानून लागू होने के बाद यहां ग्राम सभा का अधिकार बढ़ेगा और इससे आदिवासियों को सरंक्षण मिलेगा. पेसा कानून के नए नियम से ग्राम सभा के 50 प्रतिशत सदस्य आदिवासी समुदाय से होंगे. इस 50 प्रतिशत में से 25 प्रतिशत महिला सदस्य होंगी.'' सीएम बघेल ने दावा किया कि जब से हमारी सरकार बनी है छत्तीसगढ़ में पांच लाख पट्टों का वितरण हुआ है. इसके साथ साथ लघुवनोपज की बिक्री में भी तेजी आई है.

"सीएम ने पुस्तकों का किया विमोचन": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी दिवस के मौके पर रायपुर में आदिम जाति कल्याण की पुस्तकों का विमोचन किया. आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ’आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो संदेश का भी विमोचन (world tribal day in chhattisgarh ) किया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खेलगढ़िया योजना में भ्रष्टाचार का खेल!

जशपुर में हुआ खास आयोजन: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जशपुर में खास आयोजन किया गया है. यहां आदिवासी समुदाय के लोग खास परिधान में नजर आए. जशपुर के गिरांग खेल में मैदान में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नाच गाकर खुशी मनाई और एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं.

दंतेवाड़ा में हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा में भी खास आयोजन किया गया. इस मौके पर आदिवासी ग्रामीणों ने परंपरागत वेशभूषा में उत्सव मनाया. इसमें स्कूली बच्चों के साथ गृहणियां, बुजुर्ग एवं महिला पुरूष अपनी पारंपरिक वेशभूषा और श्रृगांर के साथ मेंडका डोबरा मैदान में मौजूद रहे. आदिवासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया. जबकी मेंडका डोबरा मौदान में बाहर बारिश होती रही. लेकिन यहां बारिश के बाद भी आदिवासियों ने जमकर नृत्य पेश किया और आदिवासी दिवस की एक दूसरे को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details