दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

parliament winter session : राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

lok sabha
लोकसभा

By

Published : Dec 9, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:36 PM IST

19:33 December 09

लोकसभा 10 दिसंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

19:33 December 09

लोकसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) बिल पारित

18:01 December 09

विपक्षी दलों ने ईडी, सीबीआई निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने वाले विधेयक को वापस लेने की मांग की

विपक्षी दलों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल से बढ़ाकर पांच साल तक किये जाने के प्रावधान वाले विधेयकों का लोकसभा में विरोध करते हुए इन्हें संस्थाओं की स्वतंत्रता को प्रभावित करने वाला बताया और इन्हें वापस लेने की मांग की.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि मोदी सरकार यथास्थिति बरकरार रखने नहीं आई है, बल्कि बदलाव के लिए आई है तथा बड़े अपराधों को रोकने और देश को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने की दिशा में दोनों विधेयक महत्वपूर्ण हैं.

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और कांग्रेस के मनीष तिवारी ने सदन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किये जाने का विरोध करते हुए इनसे संबंधित अध्यादेशों को नामंजूर करने वाले सांविधिक संकल्प भी सदन में पेश किये.

विधेयकों को चर्चा और पारित करने के लिए रखते हुए कार्मिक और लोक शिकायत राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सदन में विधेयकों को पेश करते समय भी स्पष्ट किया गया था कि इस संशोधन को लेकर जितना बड़ा विवाद खड़ा किया जा रहा है, उतना बड़ा विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि सदस्य इसकी भावना को देखें और इस पर चर्चा करें.

आरएसपी के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि अपनी पसंद के अधिकारी का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले 14 नवंबर को ही अध्यादेशों को लागू करने की जरूरत क्या थी.

आरएसपी सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार संसद की अनदेखी कर उसकी सर्वोच्चता को चुनौती दे रही है जो अनुच्छेद 123 के उल्लंघन का स्पष्ट उदाहरण है.

वहीं, कांग्रेस के मनीष तिवारी ने भी विधेयकों का विरोध करते हुए कहा कि ये विधेयक मनमाने तरीके से लाये गये.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ईडी और सीबीआई निदेशकों के कार्यकाल दो साल से बढ़ाकर एक-एक साल करके पांच साल करने का कदम अधिकारियों से अपने अनुरूप काम कराने का प्रयास है. चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मोदी सरकार यथास्थिति बरकरार रखने नहीं आई है, बल्कि बदलाव के लिए आई है तथा सरकार ने जो फैसले किए हैं वो लंबे समय तक देश को फायदा पहुंचाने वाले हैं.

राठौर ने कहा, आज दुनिया में जो अपराध हो रहे हैं उनके तार कई देशों से जुड़े होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम ऐसे कानून बनाएं जिसे दुनिया के दूसरे देश समझें और सम्मान दें.

उन्होंने कहा, ये विधेयक हमारे विभागों को ताकत देतें है ताकि वो अपराधों से प्रभावी ढंग से लड़ सकें.

17:26 December 09

राज्यसभा 10 दिसंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

17:22 December 09

राज्यसभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक पारित

17:07 December 09

राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2021 पर राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इस विधेयक पर बोलने से पहले, मैं 10 लाख फार्मासिस्टों और कर्मचारियों, सीईओ, एमडी, अध्यक्षों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 150 देशों को COVID की लड़ाई में भारत में उत्पादित हुई दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की.

16:02 December 09

लोकसभा में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक पर भी हो रही चर्चा

दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021(The Delhi Special Police Establishment (Amendment) Bill, 2021)

दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को 14 नवंबर, 2021 को प्रख्यापित किया गया था. यह दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 में संशोधन करता है. यह अधिनियम किसी भी संघ में कुछ अपराधों की जांच के लिए दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के गठन का प्रावधान करता है.

15:28 December 09

लोकसभा में विपक्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) बिल का विरोध कर रहा है.

पंजाब के सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट से संपर्क करने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि सीबीआई की वैधता को स्थगित कर दिया जाए.

वहीं, राजस्थान के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, विधेयक का दीर्घकालिक प्रभाव अच्छा है, और विपक्ष से विधेयक का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, यह विधेयक देश में अपराधों से लड़ने के लिए विभाग के लिए आवश्यक ताकत होगा.

14:38 December 09

लोकसभा में केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 पर हो रही चर्चा

केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 (The Central Vigilance Commission (Amendment) Bill, 2021)

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग विधेयक, संसद के दोनों सदनों द्वारा वर्ष 2003 में पास किया गया तथा राष्‍ट्रपति ने 11 सितम्‍बर, 2003 को इस विधेयक को स्‍वीकृति दी. इस‍ प्रकार, केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 (2003 की संख्‍या 45) उसी तिथि से प्रभावी हुआ. 2003 का अधिनियम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत कथित तौर पर किए गए अपराधों की जांच करने के लिए एक केंद्रीय सतर्कता आयोग के गठन का प्रावधान करता है.

14:37 December 09

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

14:03 December 09

राज्यसभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक पर चर्चा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक, 2021 (The National Institute of Pharmaceutical Education and Research (Amendment) Bill, 2021) लोकसभा से पास किया जा चुका है. इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा की जा रही है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक, 2021, जिसे 15 मार्च, 2021 को लोकसभा में पेश किया गया था, की रासायनिक और उर्वरक पर स्थायी समिति द्वारा जांच की गई और इसकी रिपोर्ट 4 अगस्त, 2021 को संसद में पेश की गई. विधेयक छह अतिरिक्त राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित करता है. विधेयक में फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान और मानकों के रखरखाव के विकास को सुनिश्चित करने के लिए विधेयक के तहत संस्थानों के बीच गतिविधियों का समन्वय करने के लिए एक परिषद बनाने का प्रावधान है.

14:00 December 09

अधीर रंजन ने नगालैंड जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नगालैंड जा रहे अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को असम में कथित तौर पर रोके जाने का विषय बृहस्पतिवार को निचले सदन में उठाया और आरोप लगाया कि सरकार हमेशा कांग्रेस के नेताओं को ही पीड़ित लोगों से मिलने से रोकती है.

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाते हुए कहा, नगालैंड में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद सोनिया गांधी जी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया था. इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को असम में हिरासत में लिया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में सदन के सदस्य गौरव गोगोई और एंटो एंटनी शामिल थे.

चौधरी ने नगालैंड की घटना के संबंध में सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, गृह मंत्री ने सदन को गुमराह करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को रुकने के लिए कहा गया और जब वे नहीं रुके तब गोली चलाई गई. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सीधे गोली मारी गई... यह सरकार पूर्वोत्तर की स्थिति को बिगाड़ती जा रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हर जगह बाकी सबको जाने दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं और सांसदों को रोका जाता है. लखीमपुर खीरी में भी यही देखा गया था.

इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह राज्य का विषय है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कहा कि यह राज्य का विषय है.

गौरतलब है कि नगालैंड के मोन जिले में गत सप्ताहांत में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए सोमवार को कहा था कि इसकी विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है तथा सभी एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

शून्यकाल के दौरान तेलुगू देसम पार्टी के सांसद राममोहन नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए वादों को पूरा किया जाए.

बसपा के मलूक नागर ने कहा कि ओबीसी से संबंधित क्रीमीलेयर की सीमा को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 60 लाख रुपये किया जाए.

13:32 December 09

लोकसभा 2:30 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

12:55 December 09

2030 तक भारत में बन सकता है स्पेस स्टेशन

राज्यसभा में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि अगले साल गगनयान से पहले भारत दो मानवरहित मिशन करने जा रहा है. 2023 में गगनयान मिशन को अंजाम दिया जाएगा. गगनयान के अलावा वीनस मिशन की योजना है. इसके बाद 2022-23 में आदित्य सोलर मिशन की योजना है. चंद्रयान मिशन में भी अगले साल के लिए प्रस्तावित है. 2030 तक भारत एक स्पेस स्टेशन भी बना सकता है, जो अपने आप में अनोखा होगा.

12:50 December 09

लोकसभा शून्यकाल में बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने लोक महत्व के मुद्दे उठाये

लोकसभा में बृहस्पतिवार को शून्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में अनेक दलों की महिला सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित लोक महत्व के विषय उठाए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा आज महिला सदस्यों के बोलने का अवसर है.

शून्यकाल के दौरान जब एक सदस्य ने अधिक संख्या में महिला सदस्यों को बोलने का अवसर दिये जाने की ओर इशारा किया तो अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 33 प्रतिशत आरक्षण का सवाल है. इसलिए आज महिला सदस्यों के बोलने का अवसर है.

सदन में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा की क्वीन ओझा, रीता बहुगुणा जोशी, रीति पाठक, रक्षा खड़से, हिना गावित, रंजना बेन भट्ट, गीताबेन राठवा, शारदा बेन पटेल, जसकौर मीणा, संध्या राय, रमा देवी, रंजीता कोली और लॉकेट चटर्जी, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत, राम्या हरिदास और एस. ज्योतिमणि ने अपने विषय रखे.

इस दौरान बीजद की चंद्राणी मुरमू और शर्मिष्ठा सेठी, लोक जनशक्ति पार्टी की वीना देवी, तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल, द्रमुक की कनिमोझी, निर्दलीय नवनीत रवि राणा तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले आदि महिला सांसदों ने भी लोक महत्व के विषय उठाए.

अलाथुर सांसद राम्या हरिदाद ने केंद्र सरकार से केरल में पशु-मनुष्य संघर्ष को रोकने के लिए एक विस्तृत अध्ययन करने की अपील की.

शून्यकाल में ही ओडिशा से बीजू जनता दल (बीजद) की सदस्य प्रमिला बिसोयी ने जब अपनी बात रखी तो अध्यक्ष बिरला ने कहा कि यह भारत का लोकतंत्र है जहां प्रमिला जी जैसी सदस्य हैं.

ओडिशा के आस्का से पहली बार चुनी गईं लोकसभा सदस्य बिसोयी ने महामारी के दौरान महिलाओं को हुए रोजगार के नुकसान संबंधी विषय को उठाया.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, एक बार मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रमिला जी से आग्रह किया था कि आप सदन में बोलें. उन्होंने कहा कि वह केवल उड़िया भाषा जानती हैं तो मैंने कर्मचारियों को बुलाकर यह नोट कराया. आज प्रमिला जी का रोजाना सदन में अपनी बात रखने का आग्रह रहता है.

बिरला ने कहा कि बीजद सांसद कई महिलाओं को रोजगार देती हैं.

इस दौरान बीजद के भर्तृहरि महताब ने बताया कि प्रमिला बिसोयी ओडिशा के गंजाम जिले में सर्वाधिक स्वयं-सहायता समूह चलाती हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी शिक्षा के बारे में पूछा तो महताब ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं.

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा, हम आपकी पहचान की भी दाद देते हैं कि उनकी (बीजद सांसद प्रमिला की) क्षमताओं को आपने पहचाना.

12:46 December 09

वडोदरा के सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने कहा, देश में वडोदरा से अन्य राज्यों की राजधानियों के लिए पर्याप्त कनेक्टिंग उड़ानें नहीं हैं. उन्होंने उड्डयन मंत्रालय से उक्त हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की अपील की.

इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रेल मंत्रालय से अपने निर्वाचन क्षेत्र में रेलवे लाइन का विस्तार करने की अपील की, जिससे दैनिक आवागमन के लिए ट्रेनों पर निर्भर लोगों की मदद हो सके.

12:35 December 09

डिजिटल इंडिया, रेलवे से जुड़े मामलों पर हो रही चर्चा

12:25 December 09

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिला अधिकारिता समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में बताया कि पिछले 3-4 वर्षों में भारत ने विमान विनिर्माण के क्षेत्र में काफी उन्नति की है और इस दिशा में काम कर रहा है.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सौगत राय के पूरक प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने बताया कि बोइंग और टाटा ने इस दिशा में संयुक्त उद्यम स्थापित किया है. इसके अलावा एयरबस और टाटा ने भी संयुक्त उद्यम स्थापित किया है.

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भी इस दिशा में पांच चरणों में कदम बढ़ाया है.

प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने कहा कि हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने यात्री प्रचालन के लिये 36 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले 80 से अधिक एचएस-748 विमानों का विनिर्माण किया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्रीय विमान सम्पर्क के लिये इसने हाल ही में 19 सीटों की क्षमता वाले विमान का निर्माण करना शुरू किया है.

सिंधिया ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने ‘सारस’ प्रायोगिक प्रारूप को विकसित किया है जो विविध उपयोग वाला 14 सीटों का नागरिक विमान है.

11:37 December 09

हज यात्रा पर हुई चर्चा

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अमरोहा से सांसद कुवर दानिश अली के एक सवाल के जवाब में कहा कि 2020 और 2021 में हज नहीं हुआ. लेकिन, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'ईज ऑफ डूइंग हज' सुधार लाए गए हैं. उन्होंने कहा, मुस्लिम महिलाओं को हज पर जाने की इजाजत है और इस साल भी अगर हज होता है तो हम मुस्लिम महिलाओं को भेजना सुनिश्चित करेंगे और पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है. उन्होंने कहा, भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है. ई-टैगिंग, ई-मसीहा (जिसमें यात्रियों के स्वास्थ्य और सुविधा का ख्याल रखा जाता है), मोबाइल एप की व्यवस्था की गई है. हज सब्सिडी के खत्म करने के बाद पारदर्शिता आई है. पहले श्रीनगर से हज पर जाने वाले को 1,97,783 रुपए देने होते थे, लेकिन सब्सिडी खत्म करने के बाद 86 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं. सब्सिडी को खत्म करने के बाद भी हज का किराया नहीं बढ़ा है. हज कमेटी पिछले ढाई साल में कांस्टिट्यूट क्यों नहीं हुई, इसपर जवाब दिया गया कि दो साल से हज यात्रा नहीं हुई, इस पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल डाली गई है, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

11:34 December 09

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (Ken-Batwa river linking project) पर सवाल पूछे जा रहे हैं. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना बहुत महत्वाकांक्षी है, और लिंकेज के कारण कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. सब कुछ गहन अध्ययन के बाद किया गया है.

जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यमुना नदी की जल गणुवत्ता के आकलन से पता चलता है कि वजीराबाद बैराज पर इस नदी में अमोनिया का स्तर कभी-कभी बढ़ जाता है तथा अमोनिया युक्त नाइट्रोजन के स्तर में बढ़ोतरी होने एवं इससे होने वाले प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलापूर्ति रुक-रुक कर प्रभावित हुई है.

लोकसभा में मनोज तिवारी एवं रवीन्द्र कुशवाहा के प्रश्नों के लिखित उत्तर में शेखावत ने यह जानकारी दी. तिवारी एवं कुशवाहा ने पूछा था कि क्या यमुना नदी में हाल ही में अमोनिया की मात्रा अधिक होने के कारण दिल्ली के अनेक हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित हुई ?

इस पर जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के चंद्रावल, वजीराबाद और ओखला में स्थित जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) यमुना नदी से आंशिक कच्चे जल को लेते हैं और जब अमोनिया युक्त नाइट्रोजन 1 मिलीग्राम / लीटर के स्तर तक पहुंच जाती है तो वजीराबाद बैराज से जल लेना रोक दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिये होता है कि क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा संचालित जल शोधन संयंत्रों में ऐसे कच्चे जल उपयोग की पर्याप्त प्रारंभिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यमुना नदी के जल गणुवत्ता आकलन से पता चलता है कि वजीराबाद बैराज पर इस नदी में अमोनिया का स्तर कभी-कभी बढ़ जाता है जैसा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है तथा अमोनिया नाइट्रोजन के स्तर में बढ़ोतरी होने से अमोनिया प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलापूर्ति रुक-रुक कर प्रभावित हुई है.

शेखावत ने बताया कि इससे इन संयंत्रों में 50 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) से लेकर 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) तक पेयजल का उत्पादन प्रभावित होता है.

मंत्री ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वजीराबाद के ऊपरी बहाव क्षेत्र में 7-13 जनवरी 2021 के दौरान 7 स्थानों और प्रमुख नालों पर यमुना नदी जल गुणवत्ता का आकलन किया गया. हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित पल्ला पर 31 मई 2021 से 12 जुलाई 2021 के दौरान और 8-9 नवंबर 2021 और 11 नवंबर 2021 के दौरान सप्ताह में दो बार यह किया गया.

उन्होंने बताया कि 28 राज्य एवं 3 संघ राज्य क्षेत्र वर्ष 2018 में सीपीसीबी द्वारा चिन्हित और अनुमोदित 351 प्रदूषित क्षेत्रों का पुनरूद्धार करने के लिये राज्य नदी पुनरूद्धार समितियों द्वारा तैयार की गई कार्य योजनाओं को लागू कर रहे हैं.

11:23 December 09

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया.

राज्यसभा ने बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्यकर्मियों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने इस दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का उल्लेख किया और जनरल रावत के योगदानों की सराहना की. इसके बाद दिवंगत सैन्यकर्मियों के सम्मान में सदन में कुछ पलों का मौन रखा गया.

उपसभापति ने कहा कि जनरल रावत ने देश के सुरक्षा ढांचे में आमूलचूल बदलाव किया.

उन्होंने कहा, जनरल रावत के निधन से देश के एक उत्कृष्ट सैनिक खो दिया.

लोकसभा में आज जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत चर्चा जारी रहेगी. केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 और विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 विचार और पारित किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में शामिल है. केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल विद्युत मंत्रालय से संबंधित बयान देंगे.

राज्यसभा में आज राष्ट्रीय औषध शिक्षा और अनुसंधान संशोधन बिल 2021 विचार और पारित किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में शामिल है.

वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में आज विपक्ष विरोध नहीं करेगा. विपक्ष ने आज उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. विपक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन में भी शामिल होगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की। जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का दुखद निधन हुआ है. हम गहरा दुख प्रकट करते हैं. देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा, सभी पार्टियां देश हित में काम करती हैं. देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों को हम एक होकर श्रद्धांजलि देते हैं। हमने तय किया है कि संसद परिसर में 12 निलंबित सांसदों का धरना आज नहीं होगा.

पिछले सप्ताह सोमवार, 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 9, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details