दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैं वादा करती हूं कि BJP, TMC, बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी: अल्वा का MTNLपर तंज - टीएमसी पर मार्गरेट अल्वा

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपने मोबाइल फोन पर कॉल न आने- जाने की शिकायत की है. उन्होंने एमटीएनएल पर तंज करते हुए कहा कि अगर उनकी फोन की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी तो वह भाजपा, टीएमसी या बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करेंगी.

vice-president candidate-margaret-alva-phone-hacked-calls-getting-diverted
मैं वादा करती हूं कि भाजपा, टीएमसी, बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी: अल्वा का एमटीएनएल पर तंज

By

Published : Jul 26, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 11:08 AM IST

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने सोमवार को कहा कि उनके मोबाइल फोन से कॉल ना तो जा रही है और ना ही इस पर आ रही है. साथ ही, एमटीएनएल पर तंज करते हुए कहा कि अगर इसकी सेवाएं बहाल हो जाती हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस या बीजू जनता दल के किसी भी सांसद को फोन नहीं करेंगी.

अल्वा ने ट्विटर पर सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से कहा कि उनके एमटीएनएल के ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) को निलंबित कर दिया गया है और उनका सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक रहेगा. अल्वा ने कहा, ‘प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद मैं किसी को कॉल नहीं कर पा रही हूं और ना ही किसी का फोन आ पा रहा है.अगर आप सेवाएं बहाल कर देंगे, तो मैं वादा करती हूं कि आज रात भाजपा, टीएमसी या बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी.' उन्होंने पूछा कि क्या आपको मेरे केवाईसी की अब जरूरत है.

Last Updated : Jul 26, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details