दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत, अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान - राकेश टिकैत न्यूज़

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत को दो कोड़ी का इंसान बताया. इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यह बयान लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच दिया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी

By

Published : Aug 23, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 11:43 AM IST

लखीमपुर खीरी:केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है. हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई. इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.

वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी राकेश टिकैत पर विवादित बयान देते भी दिखाई दे रहे हैं. अजय मिश्र टेनी कहते हैं कि हाथी चलता रहता है और कुत्ते भोंकते रहते हैं. मान लीजिए मैं किसी बंद गाड़ी में लखनऊ तेजी से जा रहा हूं. मैं अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा हूं और गाड़ी के पीछे कुछ कुत्ते दौड़ने लगते हैं. कुछ कुत्ते भोंकने लगते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान वाला वीडियो.

टेनी ने टिकैत पर आरोप लगाते कहा कि विवादों से ही इनकी रोजी-रोटी चलती है. इस दौरान टेनी ने दावा किया कि उन्‍होंने आजतक कोई गलत काम नहीं किया है. साथ ही अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है. इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब भी नहीं देता हूं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यह बयान लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही किसान नेताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की भी मांग की थी.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर हिंसा कांडः पेशी पर ले जाते वक्त मूंछ पर ताव देता नजर आया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र

Last Updated : Aug 23, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details