दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता, जब तक सीमा पर जवान तैनात हैं: अमित शाह - एक इंच जमीन पर कब्जा उत्तराखंड

Amit Shah Uttarakhand Visit जब तक सीमा आईटीबीपी और सेना के जवान तैनात हैं, तब तक देश का एक इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाने के बाद आतंकवाद को पूरी तरह से काबू में लाने में सफलता मिली है. यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून में आईटीबीपी के 62वें स्थापना दिवस समारोह में कही. ITBP Raising Day Parade in Dehradun

Amit Shah Uttarakhand Visit
अमित शाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 5:52 PM IST

जमीन कब्जा पर अमित शाह का बयान

देहरादून (उत्तराखंड): भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड आईटीबीपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह ने कई बयान दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईटीबीपी और सेना के जवान जब तक सीमा पर तैनात हैं, तब तक देश की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते 9 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा में काफी बदलाव हुए हैं. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आतंकियों को काबू में लाने में सफलता मिली है.

देश में आंतरिक सुरक्षा हई मजबूत

दरअसल, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. जहां उन्होंने परेड की सलामी ली और कई योजनाओं का लोकार्पण के साथ शिलान्यास किया. मुख्य रूप से इस स्थापना दिवस में पहली बार महिला घुड़सवार देखने को मिली. अभी तक किसी भी फोर्स में महिला घुड़सवारी परेड के दौरान देखने को नहीं मिली है, लेकिन पहली बार आईटीबीपी की स्थापना दिवस पर महिला घुड़सवार देखने को मिली. जो कि आईटीबीपी स्थापना दिवस में आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा आईटीबीपी में 500 महिला जवानों की तैनाती सीमांत क्षेत्रों में दी गई है.

आईटीबीपी के 62वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह

ड्रोन से पहुंचाई जा रही दवाइयां और सब्जियांःगृह मंत्री अमित शाह देहरादून से लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर ऊर्जा भवन का लोकार्पण किया. साथ ही मातली उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश बसर, रंगमाती असम, रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर अरुणाचल प्रदेश समेत 10 बैरकों का शुभारंभ किया. इसके अलावा लॉजिस्टिक ड्रोन का भी उद्घाटन किया, जिसका इस्तेमाल सीमांत चौकियों पर किया जाएगा. यह ड्रोन करीब 14 हजार फीट तक उड़ सकता है. जिसके माध्यम से जीवन रक्षक दवाइयां और सब्जियों को सीमा पर पहुंचने में आसानी होगी.

ड्रोन से पहुंचाई जा रही दवाइयां

कोई भी एक इंच जमीन कब्जा नहीं कर सकताःवहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'जब भी भारत चीन सीमा से कोई भी समाचार आता है तो मैं बिना चिंता के रात को सो सकता हूं. क्योंकि, वहां पर हिमवीर तैनात हैं.' साथ ही कहा कि 'भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सेना के जवान जब तक सीमा पर तैनात हैं, तब तक देश की एक इंच भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है.' वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने बाइब्रेंट विलेज का जिक्र किया और उससे होने वाले फायदों के बार में बताया.

गृह मंत्री अमित शाह ने बाइब्रेंट विलेज के फायदे बताए

आंतरिक सुरक्षा में आया काफी बदलाव, आतंकवाद पर काबू पाने में मिली सफलताःबीते 9 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा में काफी बदलाव आया है. देश में कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और उत्तर पूर्व का क्षेत्र हॉटस्पॉट माने जाते थे, लेकिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाने के बाद आतंकवाद को पूरी तरह से काबू में लाने में भारत को सफलता मिली है. कश्मीर पुलिस भी आतंकियों का सामना कर रही है. सभी आंकड़ों और मृत्यु दर में 72 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में काफी सफलता मिली है. वहां पर घटनाओं में काफी कमी आई है.
ये भी पढ़ेंःअमित शाह ने ली ITBP की रेजिंग डे परेड की सलामी, दीवाली में सीमा पर तैनात जवानों के लिए दीप जलाने को कहा, 2047 का लक्ष्य बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details