न्यूयॉर्क :यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई (Ukraine invasion) के बीच रूस से अमेरिका तेल आयात पर बैन (Russian oil import ban in USA) का ऐलान किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम इतिहास में आर्थिक प्रतिबंधों के सबसे महत्वपूर्ण पैकेज को लागू कर रहे हैं, और यह रूस की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह समझते हुए कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमारे साथ जुड़ने की स्थिति में नहीं हो सकते. इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस से ऑयल इंपोर्ट बैन (Russian oil import ban in USA president joe biden) करने वाले हैं.