मुंबई :चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया कि पार्टी का नाम 'शिवसेना' और पार्टी का प्रतीक 'धनुष और तीर' एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने निशाना साधा है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईसी का ये फैसला न्यायोचित नहीं है, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, ये तय करने का औचित्य नहीं है कि पार्टी का असली नाम किसके पास रहेगा. ये पूरी तरह से सरकार की दादागीरी चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है.
उद्धव ने कहा कि 'हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, ऐसे में ऐसा निर्णय लिया जाना ठीक नहीं है.' उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी का चुनाव निशान चोरी किया है. उद्धव ने कहा कि इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, उम्मीद है कि हमारे पक्ष में फैसला आएगा.
उद्धव ने कहा कि राम के पास भी तीर कमान था और रावण के पास भी, लेकिन जीत सिर्फ राम की हुई थी. उद्धव ने कहा कि शिंदे गुट के लोग पहले से ही कह रहे थे कि फैसला उनके हक में आएगा, ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि ये क्या हो रहा है. लोकतंत्र के साथ हुआ ये खिलवाड़ बहुत घातक है. उद्धव ने कहा कि वह मैदान में उतर चुके हैं और अंत तक लड़ेंगे.