दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uddhav Reaction on ECI Decision : उद्धव बोले-चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक, SC जाएंगे

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा जब चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर एलान किया कि दोनों शिंदे गुट के पास रहेंगे. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर निशाना साधा है.

uddhav thackeray
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Feb 17, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:49 PM IST

मुंबई :चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया कि पार्टी का नाम 'शिवसेना' और पार्टी का प्रतीक 'धनुष और तीर' एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने निशाना साधा है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईसी का ये फैसला न्यायोचित नहीं है, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, ये तय करने का औचित्य नहीं है कि पार्टी का असली नाम किसके पास रहेगा. ये पूरी तरह से सरकार की दादागीरी चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है.

उद्धव ने कहा कि 'हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, ऐसे में ऐसा निर्णय लिया जाना ठीक नहीं है.' उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी का चुनाव निशान चोरी किया है. उद्धव ने कहा कि इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, उम्मीद है कि हमारे पक्ष में फैसला आएगा.

उद्धव ने कहा कि राम के पास भी तीर कमान था और रावण के पास भी, लेकिन जीत सिर्फ राम की हुई थी. उद्धव ने कहा कि शिंदे गुट के लोग पहले से ही कह रहे थे कि फैसला उनके हक में आएगा, ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि ये क्या हो रहा है. लोकतंत्र के साथ हुआ ये खिलवाड़ बहुत घातक है. उद्धव ने कहा कि वह मैदान में उतर चुके हैं और अंत तक लड़ेंगे.

उद्धव ने कहा कि 'हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को पलट देगा. 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.' उद्धव ने कहा कि ये चोरी उन्हें हजम नहीं होगी, जनता उनको जवाब देगी.

उद्धव ने कहा कि उन्हें पहले बालासाहेब को समझना चाहिए. उन्हें पता चला है कि 'मोदी' नाम महाराष्ट्र में काम नहीं करता है इसलिए वह अपने फायदे के लिए बालासाहेब का मुखौटा अपने चेहरे पर लगाना चाह रहे हैं.

उद्धव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि बाला साहेब के विचार ये कभी समझे ही नहीं. उद्धव ने कहा कि पीएम मोदी को यह घोषणा कर देनी चाहिए कि देश अब लोकतंत्र नहीं रहा बल्कि अत्याचार की ओर बढ़ रहा है.

ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायकों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग सोचते हैं कि उन्हें अपनी चोरी के लिए राज्य मान्यता मिल गई है, वे हमेशा चोर बने रहेंगे.

पढ़ें- ECI On Shiv Sena party Name and Symbol : चुनाव आयोग का बड़ा एलान, शिंदे गुट ही असली शिवसेना

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details