विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanam-TTD) ने शुक्रवार को एक विशेष दर्शन पैकेज की शुरुआत की. यह पैकेज नवंबर और दिसंबर के लिए है, जिसमें तीन सौ रुपये के टिकट ऑनलाइन जारी किए गए हैं. टीटीडी अधिकारियों ने कहा कि टिकट वर्चुअल क्यू पद्धति में जारी किए गए हैं.
TTD का विशेष दर्शन पैकेज, 300 रुपये के टिकट ऑनलाइन जारी - 12 हजार टोकन उपलब्ध
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanam-TTD) ने नवंबर और दिसंबर के लिए तीन सौ रुपये के टिकट ऑनलाइन जारी किए हैं.
TTD
जानकारी के मुताबिक, TTD ने सुबह नौ बजे टिकट जारी किया है तथा रोजाना 12 हजार टोकन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, शनिवार को सर्वसाधारण टिकट सुबह नौ बजे से उपलब्ध कराए जाएंगे.
TTD अधिकारियों ने बताया कि यह टिकट केवल नवंबर महीने के लिए उपलब्ध होगी.