दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : May 4, 2021, 10:33 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कल से कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.

2. जयशंकर ने ब्लिंकन से की मुलाकात, सहयोग के लिए दिया धन्यवाद

ब्रिटेन के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और कोविड-19 से निपटने में भारत का सहयोग करने के लिए ब्लिंकन का धन्यवाद दिया. साथ ही दोनों नेताओं ने वैश्विक कोविड-19 चुनौती पर विस्तार से वार्ता की और टीकों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की.

3. पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे

पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन के दौरान वर्ष 2030 तक के लिए विस्तृत खाका रखा जाएगा जो भारत-ब्रिटेन के बीच अगले दशक में पांच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग एवं विस्तार का रास्ता साफ करेगा.

4. दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर नड्डा, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (चार मई) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. नड्डा हिंसा पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

5. राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को उम्मीद के अनुरूप सीटें नहीं मिलीं. जिसके कारण पार्टी को राज्यसभा में संख्या बढ़ाने में कोई खास लाभ नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को अगले साल तक राज्यसभा में केवल एक सीट का फायदा होगा.

6. राज्यों में पार्टी का पतन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय

हर चुनाव के बाद देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी लगातार असफलताओं का सामना कर रही है. जबकि क्षेत्रीय दल अधिक मजबूत होते जा रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस पूरे देश में लगभग लुप्त होती दिखाई दे रही है. सवाल यह है कि आखिर पार्टी के साथ गलत क्या हो रहा है?

7. पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन

प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का सोमवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बेहद करीबी मित्रों में थे.

8. जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा ​​का निधन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा ​​का लंबी बीमारी के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया.

9. बिहार : हरमंदिर पटना साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, शासन की नींद उड़ी

पचास करोड़ फिरौती नहीं देने पर विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब को बम से उड़ाने की धमकी रजिस्टर्ड डाक से तख्त साहिब के पते पर भेजे गए पत्र द्वारा दी गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

10. यूपी : भाजपा विधायक के आवास पर तोड़फोड़, बाल-बाल बची परिवार की जान

एटा जिले में दोबारा मतगणना कराने की मांग पूरी नहीं होने से नाराज कुछ लोगों द्वारा जलेसर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव दिवाकर के सासनी रोड स्थित आवास पर सोमवार को कथित रुप से तोड़फोड़ और हमला किए जाने का मामला सामने आया है. विधायक होम क्वारंटाइन हैं और हमले के वक्त खुद व परिवार को कमरे में बंद करके किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details