हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कल से कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.
2. जयशंकर ने ब्लिंकन से की मुलाकात, सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
ब्रिटेन के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और कोविड-19 से निपटने में भारत का सहयोग करने के लिए ब्लिंकन का धन्यवाद दिया. साथ ही दोनों नेताओं ने वैश्विक कोविड-19 चुनौती पर विस्तार से वार्ता की और टीकों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की.
3. पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे
पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन के दौरान वर्ष 2030 तक के लिए विस्तृत खाका रखा जाएगा जो भारत-ब्रिटेन के बीच अगले दशक में पांच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग एवं विस्तार का रास्ता साफ करेगा.
4. दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर नड्डा, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (चार मई) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. नड्डा हिंसा पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
5. राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट