ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 24 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :लव-लाइफ में आज महत्वपूर्ण निर्णय टालें. परिजनों के साथ भी किसी विवाद को टालने के लिए मौन रहें. आज आप सभी काम सावधानी से करें. बाहर के खान-पान की आदत के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका रहेगी.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) :आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने का आनंद प्राप्त होगा. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज और लंच या डिनर डेट का अवसर आपको मिलेगा. दोपहर के बाद से विवाद हो सकता है. वाहन आदि धीमे चलाएं.
ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :अब बात करेंगे मिथुन राशि की लव-लाइफ में आज का दिन मनोरंजन और आनंद लूटने का है. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आज लंच या डिनर डेट पर जाने का अवसर मिलेगा. दोपहर के बाद नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :आज लव-लाइफ में समय थोड़ा कठिन बना रहेगा. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. परंतु दोपहर के बाद लव-लाइफ और स्वास्थ्य में समय अधिक अनुकूल होगा. आज परिवार के सदस्यों के साथ पुराना विवाद दूर होगा. लव पार्टनर और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) :लव-लाइफ में मानसिकरूप से तनाव रहेगा. इस कारण आपका मन नकारात्मक विचारों से घिरा रह सकता है. आज हर काम सावधानीपूर्वक करें. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. ऐसे समय में संयम रखना ही ठीक रहेगा.
ये भी पढ़ें :ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि, जानें अन्य दो के बारे में