दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: गुस्से व जल्दबाजी से लव लाइफ हो सकती है डिस्टर्ब, जानें अपनी राशि का हाल - today love horoscope

आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

horoscope
आज का लव राशिफल

By

Published : Mar 23, 2022, 10:02 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. आइये जानते हैं Love Horoscope 24 March 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :लव-लाइफ में आज महत्वपूर्ण निर्णय टालें. परिजनों के साथ भी किसी विवाद को टालने के लिए मौन रहें. आज आप सभी काम सावधानी से करें. बाहर के खान-पान की आदत के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका रहेगी.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) :आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने का आनंद प्राप्त होगा. नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज और लंच या डिनर डेट का अवसर आपको मिलेगा. दोपहर के बाद से विवाद हो सकता है. वाहन आदि धीमे चलाएं.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :अब बात करेंगे मिथुन राशि की लव-लाइफ में आज का दिन मनोरंजन और आनंद लूटने का है. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आज लंच या डिनर डेट पर जाने का अवसर मिलेगा. दोपहर के बाद नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :आज लव-लाइफ में समय थोड़ा कठिन बना रहेगा. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. परंतु दोपहर के बाद लव-लाइफ और स्वास्थ्य में समय अधिक अनुकूल होगा. आज परिवार के सदस्यों के साथ पुराना विवाद दूर होगा. लव पार्टनर और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) :लव-लाइफ में मानसिकरूप से तनाव रहेगा. इस कारण आपका मन नकारात्मक विचारों से घिरा रह सकता है. आज हर काम सावधानीपूर्वक करें. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. ऐसे समय में संयम रखना ही ठीक रहेगा.

ये भी पढ़ें :ये 3 रात्रि होती हैं बहुत खास पहली है महाशिवरात्रि, जानें अन्य दो के बारे में

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) :नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय शुभ है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होगी. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :आज डेट पर जाने या खाने से परहेज करें. पारिवारिक झगड़े में वाणी पर संयम रखना होगा. नेगेटिविटी मन पर छायी रहेगी. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी बात पर कनफ्यूजन बना रहेगा. शाम को लव-बर्ड्स का समय अच्छा गुजरेगा.

ये भी पढ़ें: शुरू होने वाले हैं नवरात्रे, देवी मां का आशीर्वाद पाने के लिये ऐसे करें तैयारी

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) :आज का दिन मध्यम फलदायक है. लव-लाइफ में सुख और संतोष का अनुभव होगा और आनंदपूर्वक दिन गुजरेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. दोपहर के बाद परिवार में विवाद का वातावरण रह सकता है. इस दौरान आपको मौन रहकर विवाद को टालना होगा.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) :आज दुर्घटना के योग हैं. स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. इस दौरान फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से विवाद भी हो सकता है. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से उपहार मिलने के योग हैं.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :
लव-लाइफ में मनोरंजन और डेट पर धन खर्च होगा. सम्बंधियों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखें. नेगेटिविटी मन पर छाई रहेगी, किसी बात पर कनफ्यूजन बना रहेगा.

कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :
आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ होने के संकेत मिलेंगे. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. हालांकि बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें.

ये भी पढ़ें:शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर, 3 राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती तो 2 पर रहेगा ढैय्या का असर

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) :
आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. लव-लाइफ में संतुष्टि का अहसास होगा. हालांकि आज आप सकारात्मक विचारो से अपने दिन को अच्छा बना सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details