दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर - Three women Naxals killed in encounter

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

By

Published : Oct 31, 2021, 10:30 PM IST

रायपुर :दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कातेकल्याण पुलिस थाने के अंतर्गत अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं. पल्लव ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के तौर पर की गई है.

तीनों कातेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट की सक्रिय सदस्य थीं. उन्होंने बताया कि तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें-लखनऊ, वाराणसी समेत 46 स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details