वाशिंगटन : अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं तालिबान ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही निकासी की इस प्रक्रिया को रोक सकता है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के तक पिछले 24 घंटे के दौरान अमेरिकी सेना के 28 सैन्य विमानों के जरिए अफगानिस्तान से करीब 10,400 लोगों को बचाकर निकाला गया.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकियों और हजारों अन्य लोगों को हवाई मार्ग से लाने का कठिन एवं पीड़ादायी काम तेजी से चल रहा है. साथ ही उन्होंने तनावग्रस्त देश से इस अभियान को 31 अगस्त की समय सीमा से आगे चलाने की संभावना को भी नहीं नकारा.
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को समूह जी- सात के नेताओं की बैठक बुलाई है, जहां क्षेत्रीय संकट पर चर्चा होगी और अमेरिका पर अफगानिस्तान से अपने सैनिकों के इस महीने की अंतिम तारीख तक वापस बुलाने की समय सीमा को आगे बढ़ाने का दबाव डाला जाएगा.
उधर, अफगानिस्तान पर जी7 की आपात बैठक से पहले सोमवार को तालिबान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और ब्रिटेन युद्ध से जर्जर देश से अमेरिका नीत बलों की वापसी की तारीख 31 अगस्त से आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.