दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुछ तत्व आईटी पर संसदीय समिति को 'पिंग पांग मैच' बना रहे हैं :थरूर - tharoor says ping pong match

संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में हंगामे के अलावा संसदीय समिति के कामकाज में भी गतिरोध की रिपोर्ट सामने आई है. इसी बीच एक समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कुछ लोग संसदीय समिति को 'पिंग पांग मैच' बना रहे हैं.

थरूर
थरूर

By

Published : Jul 29, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : पेगासस विवाद पर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति में सरकारी अधिकारियों से पूछताछ करने का भाजपा सदस्यों द्वारा विरोध किये जाने के बीच समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ तत्वों ने इसे 'पिंग पोंग मैच' बनाकर रख दिया है जो संसद की भावना के अनुरूप नहीं है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिये जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि इसकी कोई वैधता नहीं है क्योंकि प्रस्ताव पेश करने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष को सदन की अनुमति लेनी होती है.

दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को नियमों की जानकारी नहीं है और वह निराश हैं क्योंकि उनका ध्यान लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह कांग्रेस का नेता बनने पर ज्यादा है.

भाजपा सांसद दुबे ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस बारे में निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना है.

बुधवार को होने वाली समिति की बैठक कोरम पूरा नहीं होने की वजह से नहीं हो पाई थी जिसमें पेगासस जासूसी विवाद पर सरकारी अधिकारियों से सवाल-जवाब होने तय थे.

बैठक कक्ष में पहुंचे समिति के भाजपा के सदस्यों ने विरोध स्वरूप उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं किये थे. जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हुआ था और बैठक नहीं हो सकी. थरूर ने कहा, 'मुझे बहुत निराशा हुई कि कुछ तत्वों ने कुछ विषयों पर इस समिति को एक तरह का पिंग पांग मैच बनाना पसंद किया है जो मुझे नहीं लगता कि संसद या संसदीय समिति की भावना के अनुरूप है.'

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा के निशिकांत दुबे को 'बिहारी गुंडा' कहने के आरोपों पर भी अनभिज्ञता प्रकट की.

थरूर ने कहा, 'जो बैठक कभी हुई नहीं, उसके बारे में मैं आपसे कैसे कुछ कह सकता हूं? किसी ने कथित तौर पर बैठक में कुछ कहा जो कभी हुई नहीं और उसके लिए कहा जो बैठक में था ही नहीं तो इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details