श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में पुलिस ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इसके बाद से जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दुलहस्ती पॉवर प्रोजेक्ट के पास आतंकियों ने ठिकाना बना रखा था. पुलिस को ठिकाने से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
एसएसपी किश्तवार शफकत हुसैन भट ने सुरक्षा बलों को ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ठिकाने से कई जिलेटिन की छड़ें, कुछ बैटरी और डेटोनेटर बरामद किए हैं.
पढ़ें :-जम्मू-कश्मीरः त्राल में हिजबुल के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है.