दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार जब्त - आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. एक एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं.

आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

By

Published : Jun 5, 2021, 3:27 AM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मनयाल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से एक एके-47 राइफल समेत पांच आग्नेयास्त्र और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने थानामंडी के आजमताबाद क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद मनयाल, डाना और कोपरा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त दल ने मनयाल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ आठ मैगजीन और 105 गोलियां बरामद की.

पढ़ें-सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?

इसके अलावा एक एके राइफल, दो मैगजीन और 54 गोलियां तथा रस्सी बरामद हुई. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details