दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उड्डयन मंत्रालय ने दी तेलंगाना को ड्रोन से टीके पहुंचाने की अनुमति - delivery of corona vaccine drone

तेलंगाना में कोरोना वैक्सीन का वितरण ड्रोन के माध्यम से हो सकता है. इसकी अनुमति उड्डयन मंत्रालय ने दे दी है. हालांकि, यह प्रयोग दृश्यता सीमा तक ही सीमित होगा.

drone
drone

By

Published : Apr 30, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 6:52 PM IST

हैदराबाद : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को तेलंगाना को प्रायोगिक रूप से टीका पहुंचाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी. हालांकि, यह प्रयोग दृश्यता सीमा तक ही सीमित होगा.

मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट नहीं किया है कि प्रायोगिक रूप से ड्रोन के जरिए किस टीके को पहुंचाया जाएगा.

उड्डयन मंत्रालय का ट्वीट

मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि उसने तेलंगाना सरकार को मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम-2021 में सशर्त छूट दृश्यता सीमा में प्रायोगिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर टीका पहुंचाने के लिए दी है.

पढ़ें :-इंटरनेट पर मदद मांग रहे नागरिकों पर कोई रोक नहीं लगाई जानी चाहिए : उच्चतम न्यायालय

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह छूट अगले एक साल या किसी अन्य आदेश तक ही दी गई है.

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने 22 अप्रैल को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को कोविड-19 टीके को ड्रोन से पहुंचाने की व्यावहारिकता का अध्ययन करने की अनुमति दी थी.

Last Updated : Apr 30, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details