दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शुभेंदु अधिकारी का आरोप, ममता सरकार टैप करा रही फोन - भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार उनका फोन टैप कर रही है.

शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी

By

Published : Jul 21, 2021, 5:18 PM IST

कोलकाता : पेगासस स्पाईवेयर से कथित जासूसी गतिविधियां अंजाम दिए जाने को लेकर विवाद के बीच पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार उनका फोन टैप कर रही है. अधिकारी कहा कि आमने-सामने या वॉट्सएप पर बात करने के आलावा कोई मौका नहीं है. ममता सरकार सभी छोटे भाजपा कार्यकर्ताओं का भी फोन टैप करवा रही है.

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी कहा कि उनके पास पूर्वी मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक के कॉल का ब्योरा है. राज्य पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अधिकारी के खिलाफ तमलुक थाने में मामला दर्ज किया.

अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस प्रमुख अमरनाथ के. को ऐसा कुछ करने से परहेज करने की चेतावनी दी जिससे उनका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला हो जाए. उनकी टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस ने भाजपा विधायक और उनके 14 सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक मामला आपदा प्रबंधन कानून के तहत और एक मामला लोक सेवक को उसके कर्तव्य के पालन से रोकने के प्रयास का भी है.

अधिकारी ने सोमवार को पार्टी की बैठक में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को संदेश देते हुए कहा, फर्जी मामले दर्ज नहीं करें. मेरे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि वे फर्जी हैं. मैं इस तरह के आरोपों के संबंध में सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए जनहित याचिका दाखिल करूंगा. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में हो जाए.

नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री के भतीजे (तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी) द्वारा की गयी कॉल का ब्योरा है और कहा कि अगर आपको राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है तो हमारे साथ केंद्र सरकार है.

हालांकि, अधिकारी के समर्थन में आते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो टीएमसी नेता मुकुल रॉय को भी गिरफ्तार करना चाहिए. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, भाजपा से जुड़ने के बाद मुकुल रॉय ने कहा था कि टीएमसी नेतृत्व वाली सरकार ने उनके फोन टैप कराए थे. उनका बयान सच था या गलत? रॉय 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. पिछले महीने रॉय फिर से टीएमसी में लौट गए.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details