दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को हराने के लिए आश्वस्त है शुभेंदु अधिकारी - शुभेंदु अधिकारी का गढ़

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि लोग मुझ पर विश्वास रखें, मैं नंदीग्राम से मुख्यमंत्री को हराऊंगा और सीएम ममता इस पूरे शो को टीवी पर देखेंगी.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 7, 2021, 4:13 PM IST

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव में पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो को हराएंगे.

अधिकारी ने कहा कि यह मेरी धरती है और मैं नंदीग्राम में मतदाता हूं. ममता बनर्जी एक बाहरी व्यक्ति हैं.

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मुझ पर विश्वास रखें. मैं नंदीग्राम की धरती पर माननीय सीएम को हराऊंगा. वह इस पूरे शो को केवल टीवी पर देखेंगी.

नंदीग्राम, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है. वह 2016 में हाई प्रोफाइल सीट से भी विधायक चुने गए थे और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे.

गौरतलब है कि अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भगवा ब्रिगेड में शामिल हुए थे. बाग़ी तृणमूल नेता ने इससे पहले दावा किया था कि वह बनर्जी को 50,000 से अधिक वोटों से हराएंगे.

पढ़ें - ब्रिगेड मैदान में पीएम ने भरी हुंकार, कहा- इस बार टीएमसी साफ, सिद्ध होगा, सोनार बांग्ला का संकल्प

बता दें कि भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरणों के लिए 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की.पार्टी ने नंदीग्राम सीट से बनर्जी के खिलाफ अधिकारी को मैदान में उतारा. 294 विधानसभा सीट के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होगा और दो मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details