सुकमा: केंद्रीय गृह मंत्री के कोरबा दौरे के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है. सुकमा तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की खबर है. पहले तो यहां सर्जिकल स्ट्राइक की खबर आई थी. बाद में सीआरपीएफ की तरफ से पत्र जारी कर मुठभेड़ किस तरह का रहा उसका खुलासा नहीं किया गया. लेकिन सीआरपीएफ ने हवाई हमले की बात से इंकार किया है. इस ऑपरेशन में टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के मारे जाने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
नक्सली लीडर हिड़मा के मारे जाने की खबर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले और तेलांगना राज्य के सीमा में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस ऑपरेशन में मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के मारे जाने की खबर सामने आई है. मारे गए नक्सली पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित थी. बीजापुर और तेलांगना राज्य के सीमावर्ती इलाके में तेलांगना ग्रेहाउंड्स फोर्स और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन ने यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.
सीआरपीएफ आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर की तरफ से जारी बयान: सीआरपीएफ आईजी की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मीडिया में कई तरह के समाचार चल रहे हैं. हवाई हमले की बात की जा रही है जो पूरी तरह से अफवाह है. इस पत्र में यह लिखा गया है कि" विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा यह सूचना प्रचारित किया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा दिनांक 11/01/2023 को बीजापुर सुकमा तेलंगाना सीमा पर हेलीकाप्टर इत्यादि द्वारा नक्सलियों पर हमला किया गया जोकि गलत है.
जवानों के हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त हुई मुठभेड़: यहां सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मदद के लिए हेलीकॉप्टर से टुकड़ी भेजी गई थी. जब यह पार्टी बीजापुर तेलंगाना और सुकमा के जंगलों में उतर रही थी. तब नक्सलियों और कोबरा बटालियन की तरफ से फायरिंग हुई और नक्सली भागने को मजबूर हो गए. कोबरा बटालियन की टुकड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. नक्सलियों के नुकसान की सूचना प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है.