दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सफल ऑपरेशन : किसान की किडनी से निकला करीब एक किलो का स्टोन - करीब एक किलो का स्टोन

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक किसान की किडनी से करीब एक किलो का स्टोन निकला है. डॉक्टरों ने करीब एक घंटे की सर्जरी के बाद इसे उसके शरीर से निकाला.

Surgeon  removed one kg kidney stone
करीब एक किलो का स्टोन

By

Published : Jul 29, 2022, 9:39 PM IST

धुले : प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष पाटिल (Urologists specialist Dr Aashish Patil) ने एक किसान का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉ. पाटिल ने उसके शरीर से करीब एक किलो वजन का स्टोन निकाला है (Surgeon removed one kg kidney stone).

देखिए वीडियो

डॉ. आशीष पाटिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसान का स्वास्थ्य फिलहाल टीक है. डॉ. पाटिल ने कहा कि इस सर्जरी को इंडिया बुक एंड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने नोटिस किया है और इसे जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा. डॉ. पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि यह दुनिया में अब तक की गई किडनी की सबसे बड़ी सर्जरी है.

डॉ. आशीष पाटिल के अनुसार नंदुरबार जिले के पटोली निवासी 50 वर्षीय रमन चौरे पिछले कई महीनों से गुर्दे की पथरी की बीमारी से पीड़ित थे. कई जगह इलाज के बाद अंत में तेजनाक्ष अस्पताल आए. यहां एक घंटे के ऑपरेशन के दौरान किडनी स्टोन निकालने में सफलता मिली.

पढ़ें- ऑपरेशन के दौरान किडनी में मिली 206 पथरी, डॉक्टर भी रह गए हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details