धुले : प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष पाटिल (Urologists specialist Dr Aashish Patil) ने एक किसान का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. डॉ. पाटिल ने उसके शरीर से करीब एक किलो वजन का स्टोन निकाला है (Surgeon removed one kg kidney stone).
डॉ. आशीष पाटिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसान का स्वास्थ्य फिलहाल टीक है. डॉ. पाटिल ने कहा कि इस सर्जरी को इंडिया बुक एंड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने नोटिस किया है और इसे जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा. डॉ. पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि यह दुनिया में अब तक की गई किडनी की सबसे बड़ी सर्जरी है.