नई दिल्ली : सीबीआई ने 4000 करोड़ रुपये के आई-मॉनेटरी एडवाइजर (आईएमए) पोंजी घोटाले मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के खिलाफ मंगलवार को एक पूरक आरोपपत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बेंगलुरु की एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में सीबीआई ने आईएमए समूह के तत्कालीन प्रबंध निदेशक मंसूर खान, कंपनी, बेग की कंपनी दानिश पब्लिकेशंस और अन्य का भी नाम है.
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी एक बयान में कहा, यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी पूर्व मंत्री को चुनाव खर्च के लिए आईएमए कोष से कई करोड़ रुपये मिले. यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी दिन-प्रतिदिन के खर्च के लिए भी उक्त धन का उपयोग कर रहा था, जिसमें उसकी कंपनी के कर्मचारियों का वेतन का भुगतान भी शामिल है. यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इसमें से धन खर्च किया.
आईएमए घोटाला आईएमए समूह द्वारा इस्लामिक तरीकों से निवेश पर आकर्षक रिटर्न प्रदान करने के नाम पर एक लाख से अधिक निवेशकों से एकत्रित 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का है.