दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने की घोषणा से व्यापारी खुश - उड़ान सेवा

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीनगर-शारजाह उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जिसका जम्मू कश्मीर के व्यापारियों और नागरिकों ने स्वागत किया है.

श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू सेवाएं
श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू सेवाएं

By

Published : Sep 30, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:01 PM IST

श्रीनगर :सरकार ने श्रीनगर हवाई अड्डे से श्रीनगर-शारजाह उड़ान सेवा की घोषणा की. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दौरान यह घोषणा की गई. कश्मीर घाटी के व्यापारी और पर्यटन से जुड़े लोग इस घोषणा से खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि इस घोषणा को अमल में लाया जाना चाहिए.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर सरकार श्रीनगर-शारजाह के बीच जल्द ही पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे सीधे अंतरराष्ट्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग है.

सुनिए लोगों की राय

2010 में केंद्र सरकार ने श्रीनगर और दुबई के बीच उड़ानें शुरू कीं, लेकिन छह महीने बाद सेवा को निलंबित कर दिया गया. श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से लोग और व्यापारी उठाते रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात और अन्य शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से घाटी के हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों के व्यापार में आसानी होगी. केसीसीआई अध्यक्ष शेख आशिक (Sheikh Ashiq) ने कहा कि व्यापार के अलावा, पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वर्तमान में पर्यटकों को श्रीनगर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट से आना पड़ता है जो कि यात्रा करना मुश्किल है.

उन्होंने कहा कि यह घोषणा स्वागत योग्य है लेकिन सरकार को इस घोषणा को अमल में लाने की जरूरत है ताकि लोगों को सरकार पर भरोसा हो सके. गौरतलब है कि श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई अंतरराष्ट्रीय सेवा नहीं चल रही है जबकि जेद्दा हवाई सेवा हज के दिनों में अस्थायी रूप से संचालित होती है.

पढ़ें- श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं : सिंधिया

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details