श्रीनगर :सरकार ने श्रीनगर हवाई अड्डे से श्रीनगर-शारजाह उड़ान सेवा की घोषणा की. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दौरान यह घोषणा की गई. कश्मीर घाटी के व्यापारी और पर्यटन से जुड़े लोग इस घोषणा से खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि इस घोषणा को अमल में लाया जाना चाहिए.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर सरकार श्रीनगर-शारजाह के बीच जल्द ही पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे सीधे अंतरराष्ट्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग है.
2010 में केंद्र सरकार ने श्रीनगर और दुबई के बीच उड़ानें शुरू कीं, लेकिन छह महीने बाद सेवा को निलंबित कर दिया गया. श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से लोग और व्यापारी उठाते रहे हैं.